देश के 91 प्रमुख जलाशयों में जल संग्रहण स्तर 2% घटा
नई दिल्ली, नवंबर: 23 नवम्बर को समाप्त सप्ताह के दौरान देश के 91 प्रमुख जलाशयों में जल स्तर की मात्र में पिछले हफ्ते के मुक़ाबले 2% की कमी दर्ज की गई है। इन जलाशयों में 23 नवंबर को 101.077 बीसीएम (अरब घन मीटर) जल का संग्रहण आंका गया।
यह इन जलाशयों की कुल संग्रहण क्षमता का 64 प्रतिशत है। 16 नवम्बर, 2017 को समाप्त सप्ताह के दौरान यह 66 प्रतिशत था। 23 नवम्बर, 2017 का संग्रहण स्तर पिछले वर्ष की इसी अवधि के कुल संग्रहण का 96 प्रतिशत तथा पिछले दस वर्षों के औसत जल संग्रहण का 95 प्रतिशत रहा।
पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में जिन राज्यों में जल संग्रहण बेहतर है उनमें हिमाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा, उत्तराखंड, एपी एवं टीजी (दोनों राज्यों में दो मिश्रित परियोजनाएं) आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु शामिल हैं। पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में समान संग्रहण करने वाले राज्यों में पंजाब और महाराष्ट्र शामिल है जबकि कम संग्रहण वाले राज्यों में राजस्थान, झारखंड, ओडिशा, गुजरात, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना शामिल हैं।
जलस्तर बढाने एक ही उपाय....सभी गांव और शहर में कमसे कम एक बड़ा और स्वच्छ तालाब होना बहुत जरूरी है।
नोट:- साथीयों हमारी प्राकृति बहुत सुंदर है आैैैर हमे इसे सुंदर बनाएं रखना है ताकि हमारी आने वाली पीढ़ीयाॅँँ इसका आनंद ले सकें। तो कृप्या इसे स्वस्थ बनाए रखने में सहयोग दे तथा इसे आगे सभी किसानों तक पहुंचा दे। धन्यवाद
नई दिल्ली, नवंबर: 23 नवम्बर को समाप्त सप्ताह के दौरान देश के 91 प्रमुख जलाशयों में जल स्तर की मात्र में पिछले हफ्ते के मुक़ाबले 2% की कमी दर्ज की गई है। इन जलाशयों में 23 नवंबर को 101.077 बीसीएम (अरब घन मीटर) जल का संग्रहण आंका गया।
यह इन जलाशयों की कुल संग्रहण क्षमता का 64 प्रतिशत है। 16 नवम्बर, 2017 को समाप्त सप्ताह के दौरान यह 66 प्रतिशत था। 23 नवम्बर, 2017 का संग्रहण स्तर पिछले वर्ष की इसी अवधि के कुल संग्रहण का 96 प्रतिशत तथा पिछले दस वर्षों के औसत जल संग्रहण का 95 प्रतिशत रहा।
पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में जिन राज्यों में जल संग्रहण बेहतर है उनमें हिमाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा, उत्तराखंड, एपी एवं टीजी (दोनों राज्यों में दो मिश्रित परियोजनाएं) आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु शामिल हैं। पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में समान संग्रहण करने वाले राज्यों में पंजाब और महाराष्ट्र शामिल है जबकि कम संग्रहण वाले राज्यों में राजस्थान, झारखंड, ओडिशा, गुजरात, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना शामिल हैं।
जलस्तर बढाने एक ही उपाय....सभी गांव और शहर में कमसे कम एक बड़ा और स्वच्छ तालाब होना बहुत जरूरी है।
नोट:- साथीयों हमारी प्राकृति बहुत सुंदर है आैैैर हमे इसे सुंदर बनाएं रखना है ताकि हमारी आने वाली पीढ़ीयाॅँँ इसका आनंद ले सकें। तो कृप्या इसे स्वस्थ बनाए रखने में सहयोग दे तथा इसे आगे सभी किसानों तक पहुंचा दे। धन्यवाद
No comments:
Post a Comment