जानें मध्यप्रदेश में विभिन्न योजनाओं के तहत सिंचाई उपकरणों पर कितनी सब्सिडी दी जाती है राज्य माइक्रोइरीगेशन योजना –
स्प्रिंकलर सेट (इकाई लागत 19600/ हेक्टेयर) :- समस्त वर्ग के लघु/सीमांत/अन्य कृषको हेतु
इकाई लागत का 80 प्रतिशत या अधिकतम रु. 12000/
– अनुदान देय हैं |
ड्रिप सिस्टम(इकाई लागत 80000/
हेक्टेयर) :- समस्त वर्ग के लघु/सीमांत/अन्य
कृषको हेतु इकाई लागत का 80 प्रतिशत या अधिकतम रु. 40000/
– अनुदान देय हैं |
मोबाइल रेनगन(इकाई लागत 31600/
हेक्टेयर) :- समस्त वर्ग के लघु/सीमांत/अन्य
कृषको हेतु इकाई लागत का 80 प्रतिशत या अधिकतम रु. 15000/
– अनुदान देय हैं |
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई
योजना (PMKSY) –“पर ड्राप मोर क्राप”
(माइक्रोइरीगेशन)घटक
अ. स्प्रिंकलर सेट –
लघु/सीमांत कृषक –
समस्त वर्ग के लघु/सीमांत कृषको हेतु इकाई लागत
का 55 प्रतिशत अनुदान देय हैं |अन्य कृषक – समस्त वर्ग के अन्य कृषको हेतु इकाई लागत का 45 प्रतिशत अनुदान देय हैं |स्टेट टॉपअप – समस्त वर्ग के अन्य कृषको हेतु इकाई लागत का 30 प्रतिशत या अधिकतम रु. 4500/ – अनुदान देय हैं |
ब. ड्रिप सिस्टम –
लघु/सीमांत कृषक –
समस्त वर्ग के लघु/सीमांत कृषको हेतु इकाई लागत
का 55 प्रतिशत अनुदान देय हैं |अन्य कृषक – समस्त वर्ग के अन्य कृषको हेतु इकाई लागत का 45 प्रतिशत अनुदान देय हैं |स्टेट टॉपअप – समस्त वर्ग के अन्य कृषको हेतु इकाई लागत का 30 प्रतिशत या अधिकतम रु. 15000/ – अनुदान देय हैं |
स. रेनगन –
लघु/सीमांत कृषक –
समस्त वर्ग के लघु/सीमांत कृषको हेतु इकाई लागत
का 55 प्रतिशत अनुदान देय हैं |अन्य कृषक – समस्त वर्ग के अन्य कृषको हेतु इकाई लागत का 45 प्रतिशत अनुदान देय हैं |स्टेट टॉपअप – समस्त वर्ग के अन्य कृषको हेतु इकाई लागत का 30 प्रतिशत या अधिकतम रु. 3600/ – अनुदान देय हैं |“पर ड्राप मोर क्राप” (अदर इंटरवेंशन) घटक
डीजल /विद्युत पम्प–
समस्त वर्ग के लघु सीमांत एवं अन्य कृषको हेतु
इकाई लागत का 50 प्रतिशत या अधिकतम रु. 10000/
– अनुदान देय हैं |
No comments:
Post a Comment