Sunday, December 24, 2017

जानें मध्यप्रदेश में विभिन्न योजनाओं के तहत सिंचाई उपकरणों पर कितनी सब्सिडी दी जाती है राज्य माइक्रोइरीगेशन योजना (Learn how much subsidy is given on irrigation equipment under various schemes in Madhya Pradesh. State Micro Irrigation Scheme)

जानें मध्यप्रदेश में विभिन्न योजनाओं के तहत सिंचाई उपकरणों पर कितनी सब्सिडी दी जाती है राज्य माइक्रोइरीगेशन योजना


स्प्रिंकलर सेट (इकाई लागत 19600/ हेक्टेयर) :- समस्त वर्ग के लघु/सीमांत/अन्य कृषको हेतु इकाई लागत का 80 प्रतिशत या अधिकतम रु. 12000/ – अनुदान देय हैं |

ड्रिप सिस्टम(इकाई लागत 80000/ हेक्टेयर) :- समस्त वर्ग के लघु/सीमांत/अन्य कृषको हेतु इकाई लागत का 80 प्रतिशत या अधिकतम रु. 40000/ – अनुदान देय हैं |

मोबाइल रेनगन(इकाई लागत 31600/ हेक्टेयर) :- समस्त वर्ग के लघु/सीमांत/अन्य कृषको हेतु इकाई लागत का 80 प्रतिशत या अधिकतम रु. 15000/ – अनुदान देय हैं |

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (PMKSY) –“पर ड्राप मोर क्राप” (माइक्रोइरीगेशन)घटक

अ. स्प्रिंकलर सेट

लघु/सीमांत कृषक समस्त वर्ग के लघु/सीमांत कृषको हेतु इकाई लागत का 55 प्रतिशत अनुदान देय हैं |अन्य कृषक समस्त वर्ग के अन्य कृषको हेतु इकाई लागत का 45 प्रतिशत अनुदान देय हैं |स्टेट टॉपअप समस्त वर्ग के अन्य कृषको हेतु इकाई लागत का 30 प्रतिशत या अधिकतम रु. 4500/ – अनुदान देय हैं |

ब. ड्रिप सिस्टम

लघु/सीमांत कृषक समस्त वर्ग के लघु/सीमांत कृषको हेतु इकाई लागत का 55 प्रतिशत अनुदान देय हैं |अन्य कृषक समस्त वर्ग के अन्य कृषको हेतु इकाई लागत का 45 प्रतिशत अनुदान देय हैं |स्टेट टॉपअप समस्त वर्ग के अन्य कृषको हेतु इकाई लागत का 30 प्रतिशत या अधिकतम रु. 15000/ – अनुदान देय हैं |

स. रेनगन

लघु/सीमांत कृषक समस्त वर्ग के लघु/सीमांत कृषको हेतु इकाई लागत का 55 प्रतिशत अनुदान देय हैं |अन्य कृषक समस्त वर्ग के अन्य कृषको हेतु इकाई लागत का 45 प्रतिशत अनुदान देय हैं |स्टेट टॉपअप समस्त वर्ग के अन्य कृषको हेतु इकाई लागत का 30 प्रतिशत या अधिकतम रु. 3600/ – अनुदान देय हैं |“पर ड्राप मोर क्राप” (अदर इंटरवेंशन) घटक


डीजल /विद्युत पम्पसमस्त वर्ग के लघु सीमांत एवं अन्य कृषको हेतु इकाई लागत का 50 प्रतिशत या अधिकतम रु. 10000/ – अनुदान देय हैं |


No comments:

Post a Comment