1. टमाटर की उन्नत बीज :
फ़ाइटर (100- 120 ग्राम, गोल) चमकदार, लाल रंग के फल होते हैं।
बलवान (90 से 120 ग्राम, गोल फल)
2015 (75 से 80 ग्राम, गोल)
यह दो रोगों (टोमैटो लीफ कर्ल, वैक्टीरियल बिल्ट) से फसल का बचाव करता है।
यह फरवरी माह से नवम्बर तक लगा सकते हैं।
रोपाई : पौधे से पौधे की दूरी 2 फिट (बारिश के समय 2.5 फिट तक) की दूरी
और लाइन से लाइन की दूरी 4 फिट तक (बरसात में 4 से 5 फिट तक)
फर्म पर ही इसे 10-15 दिन तक रखा जा सकता है।
ट्रांसपोर्ट के लिए बहुत ही उपयुक्त है।
यह 15℃ से 46℃ तापमान तक सहनशील होता है।
इसका उत्पादन 40 से 60 टन प्रति एकड़ 140 से 150 दिन के मध्य होता है।
यह एक एकड़ में 5500 से 7000 तक पौधे लगाए जा सकते हैं।
2. मिर्च की उन्नत बीज
झंकार मिर्च(लगभग 5 इंच की लंबी हरी तीखी मिर्च)
लगाने का समय ज्यादातर नवम्बर से 15 मार्च तक एवम जून से अक्टूबर तक।
10℃ से 45℃ तापमान में उत्पादन देने में सक्षम एवं वायरस जैसे रोगों से सहनशील ।
यह 8 से 12 माह की फसल है।
यह भारत मे लगभग सभी राज्यों में लगाई जा सकती है।
7707 मिर्च (लगभग 5 इंच की लंबी हरी तीखी मिर्च)
लगाने का समय नवम्बर से 15 मार्च तक एवम ज्यादातर जून से अक्टूबर तक।
10℃ से 45℃ तापमान में उत्पादन देने में सक्षम एवं वायरस जैसे रोगों से सहनशील ।
यह 8 से 12 माह की फसल है।
यह भारत मे लगभग सभी राज्यों में लगाई जा सकती है।
3. खीरा के उन्नत बीज
मिताली (पतले और लंबे किश्म की)
बुआई का समय नवम्बर से फरवरी तक ।
20 से 22 किलो प्रति पौधा उत्पादन क्षमता।
वायरस जैसे रोगों के प्रति सहनशील।
अन्य महिमा, मानसी उन्नत किश्मे हैं।
तरबूज की उन्नत बीज
लम्बे फल
किंग 85 (10 से 12 किलो प्रति फल)
Hero (12 से 15 किलो प्रति फल)
गोल फल
Round Black और SS550 (8 से 10 किलो प्रति फल)
फूल गोभी
मुमताज (1 किलो से 2.5 किलो प्रति गोभी /जुलाई से अगस्त)
प्रिंस और सिमरन (1 किलो से 2.5 किलो प्रति गोभी /सितम्बर से नवम्बर)
पत्ता गोभी के उन्नत बीज
ग्रीन फुटबाल (1 किलो से 2.5 किलो प्रति गोभी /जुलाई से सितम्बर)
एटलस ग्रीन (1 किलो से 2.5 किलो प्रति गोभी /फरवरी और नवम्बर)
शिमला मिर्च की उन्नत किश्म
टाइगर और मीनाक्षी (जनवरी से मार्च तक और जुलाई से नवम्बर तक)
भारत के लगभग सभी राज्यों में लगा सकते हैं।
सब्जियों (करेला, बैगन, लौकी, कुम्हड़ा, आदि सब्जियों के उन्नत, अधिक उत्पादन देने वाले, अच्छी गुणवत्ता, रोगों के प्रति सहनशील) के उन्नत बीज उपलब्ध हैं।
अच्छे बीज से सम्बंधित कुछ सवाल एवं उनके जवाब ------>
No comments:
Post a Comment