सौर सुजला योजना पूरे
राज्य में साथ ही नलकूपों तथा कुंओं के मध्य 300 मीटर की दूरी की बाध्यता समाप्त
डॉ. रमन सिंह की
अध्यक्षता में आज विधानसभा परिसर स्थित समिति कक्ष में आयोजित मंत्रिपरिषद की बैठक
में सौर सुजला योजना के तहत किसानों को दी जा रही सिंचाई सुविधा को पूरे राज्य में
विस्तारित करने का निर्णय लिया गया है। अब तक इस योजना में प्राथमिकता के आधार पर
किसानों के उन खेतों में सोलर सिंचाई पम्प प्रदान किए जा रहे थे, जहां बिजली के तार खींचकर बिजली पहुंचाना संभव
नहीं था।
मंत्रिपरिषद की बैठक में
किसानों के हित में सफल नलकूपों पर तीन हार्स पावर तक के सोलर सिंचाई पम्प तथा
कुंओं पर पांच हार्सपावर तक के सोलर पम्प की स्थापना के लिए सफल नलकूपों तथा कुंओं
के मध्य 300 मीटर की दूरी की बाध्यता
को भी समाप्त कर दिया गया है। इस निर्णय के कारण और अधिक संख्या में छोटे एवं
सीमांत किसानों को सोलर पम्प से सिंचाई की सुविधा मिल सकेगी। सौर सुजला योजना में
पांच हजार रूपए से बीस हजार रूपए तक के अंशदान पर किसानों के लिए चार लाख रूपए से
अधिक लागत के सोलर पम्प की स्थापना की जा रही है। इन सिंचाई पम्पों की स्थापना से
किसानों को निःशुल्क सिंचाई की सुविधा मिलेगी।
No comments:
Post a Comment