Monday, December 18, 2017

किसी भी कीट से आप अपनी फसल को बचायें (You save your crops from any insect)

किसी भी कीट से आप अपनी फसल को बचायें

      किसान भाई आप रबी के फसल बोये एक महीने से ज्यादा हो गया है , अभी आपके फसल पर कीट और रोग का प्रकोप हो सकता है | इसलिए आप को पहले से तैयार होना जरुरी है | लेकिन कभी – कभी किसान जानकारी के अभाव में किसान व्यर्थ में पैसा खर्च कर देते है लेकिन कुच्छ हासिल भी नहीं होता है | इस लिए किसान समाधान आप के लिए कीट की जानकारी उसका नुकसान तथा उपाय ले कर आया है |

मटर फली छेदक (पी.पाड बोरर)
इस कीट की इल्लियाँ लोबिया व मटर की फलियों में छेदकर दोनों को खा जाती है |

प्रबंधन

ग्रसित फलियों को इकट्ठा कर नष्ट कर दें |
बी.टी. 15 ग्राम+ मल्टीप्लायर 20 ग्राम + आल क्लियर 3 मिली +कृष्णा स्प्रे प्लस 1 मिली / 15 लीटर या कार्बेरिल 50 डब्ल्यू पी 2 ग्राम / लीटर या एमामेकटिन बेंजोएट 5 एस.जी. 8 ग्राम + मल्टीप्लायर 20 ग्राम + आल क्लियर 3 मिली +कृष्णा स्प्रे प्लस 1 मिली/ 15 लीटर का छिड़काव करें |

युबलेमा इल्ली
इस कीट की इल्लियां के फूलों को जाला बनाकर लपेटती हैं तथा बाद में खा जाती हैं |

प्रबंधन
जल में लपेटे हुए फूलों के गुच्छों को नष्ट कर दें |

इल्लियों को जाला बनाने से पहले नीम बीज अर्क (4प्रतिशत)75 मिली  + मल्टीप्लायर 20 ग्राम + आल क्लियर 3 मिली +कृष्णा स्प्रे प्लस 1 मिली/ 15 लीटर पानी कार्बेरिल 50 डब्ल्यू पी. 30 ग्राम + मल्टीप्लायर 20 ग्राम + आल क्लियर 3 मिली +कृष्णा स्प्रे प्लस 1 मिली/ लीटर या बी.टी. 15 ग्राम + मल्टीप्लायर 20 ग्राम + आल क्लियर 3 मिली +कृष्णा स्प्रे प्लस 1 मिली/15  लीटर के छिड़काव से नियंत्रण करें |

सेम फली छेदक (बीन पाडबोरर)
इस कीट की इल्ली सब्जी के फल्लियों में छेड़कर दानों को खा जाती है | इस कीट की रोकथाम के लिए स्पिनोसेड 45 एस.सी. 4 मि.ली.+ मल्टीप्लायर 20 ग्राम + आल क्लियर 3 मिली +कृष्णा स्प्रे प्लस 1 मिली / 15 लीटर या एमाएमेक्तिम बेन्जोएट 5 एस.जी. 8 ग्राम + मल्टीप्लायर 20 ग्राम + आल क्लियर 3 मिली +कृष्णा स्प्रे प्लस 1 मिली/ 15 लीटर का इस्तेमाल करें |

फली छेदक बग (पाड बग)
इस बाग के शिशु व वयस्क दोनों ही लोबिया व सेम की फसल की फलियों व कोमल प्ररोहों से रस चूसते हैं |

इसके नियंत्रण के लिए डाइमेंथोएट 30 ई.सी. 30 मि.ली. + मल्टीप्लायर 20 ग्राम + आल क्लियर 3 मिली +कृष्णा स्प्रे प्लस 1 मिली/ 15 लीटर या इमिडाक्लोप्रिड 17.8 एस.एल. 4 मि.ली. + मल्टीप्लायर 20 ग्राम + आल क्लियर 3 मिली +कृष्णा स्प्रे प्लस 1 मिली/ 15 लीटर या इंडोसल्फान 35 ई.सी. 30 मि.ली. + मल्टीप्लायर 20 ग्राम + आल क्लियर 3 मिली +कृष्णा स्प्रे प्लस 1 मिली/ 15 ली. का छिडकाव करें |

चेंपा (एफिड)
काले रंग के चेपा के शिशु व वयस्क लोबिया, सेम, मटर, व फ्रेंचबीन की पत्तियां व अन्य कोमल भागों से रस चूसकर पौधों को हानि पहुंचाते हैं |
      प्रबंधनलेडी बर्ड भृंग का संरक्षण करें | नीम बीज अर्क (5 प्रतिशत)75 मिली + मल्टीप्लायर 20 ग्राम + आल क्लियर 3 मिली +कृष्णा स्प्रे प्लस 1 मिली / 15 लीटर पानी या  किवनलफोस 25 ई.सी. 30 मि.लि. + मल्टीप्लायर 20 ग्राम + आल क्लियर 3 मिली +कृष्णा स्प्रे प्लस 1 मिली / 15 लीटर या इमिडाकलोप्रिड 17.8 एस. एल. 4 मि.ली. + मल्टीप्लायर 20 ग्राम + आल क्लियर 3 मिली +कृष्णा स्प्रे प्लस 1 मिली/ 15 लीटर का छिडकाव करें |तना मक्खी (स्टेम फ्लाई) इस मक्खी के शिशु मटर व लोबिया की पत्ती की शिरा में सुरंग बनाते हुए पौधों की शाखा व मुख्य तने तक घुसकर फसल को हानि पहुंचाते हैं |

प्रबंधन
फल लगने से पहले कार्बोफ्युरान 3 जी. 25 कि.ग्रा. + मल्टीप्लायर 2.5 किलो/ हेक्टेयर या फिप्रोनिल 0.3 जी.18 कि.ग्रा.+ मल्टीप्लायर 2.5 किलो / हेक्टेयर का प्रयोग करें |

पत्ती सुरंगक / (लीफ माइनर)
इस कीट के शिशु मटर की पत्तियों के हरे पदार्थ को खाकर सफ़ेद रंग की टेढ़ी – मेढ़ी सुरंगे बनाते हैं |

प्रबंधन
ग्रसित पत्तियों को इक्कठा कर नष्ट कर दें |

    डाइमेथोएट 30 ई.सी. 30 मि.ली. + मल्टीप्लायर 20 ग्राम + आल क्लियर 3 मिली +कृष्णा स्प्रे प्लस 1 मिली/15 लीटर पानी या इमिडाक्लोप्रिड 17.8 एस.एल. 5 मि.ली./ 15 लीटर पानी का छिडकाव करें |


No comments:

Post a Comment