Tuesday, January 16, 2018

उद्यानिकी फसलों के लिए नुकसानदेह है ठंड (Horticultural crops are harmful for crops)

उद्यानिकी फसलों के लिए नुकसानदेह है ठंड


भोपाल(भारत, जनवरीप्रदेश भर में इन दिनों ठंड के प्रकोप से पाले का खतरा है। मौसमी ठंड एक ओर जहां रबी फसलों के लिए बेहतर है वहीं उद्यानिकी फसलों को यह नुकसान पहुंचा सकती है। कृषि विभाग के अधिकारियों के मुताबिक अब तक प्रदेश में रायसेन जिले के अलावा कहीं से पाला पड़ने की खबर नहीं है फिर भी किसानों को कहा जा रहा है कि वे सुबह शाम खेतों की मेंड़ पर आग जलाकर धुंआ करें।

सागर जिले में कृषि विभाग के अधिकारी जीसी यादव ने बताया कि जिले में शीतलहर जैसे हालात हैं लेकिन सूखी ठंड नहीं पड़ रही। इस नमी के चलते पाला नहीं पड़ रहा। नमी युक्त ठंड से उपज अच्छी होने की उम्मीद है। कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक आशीष त्रिपाठी के मुताबिक उद्यानिकी फसलों की बुवाई करने वाले किसान अगर एक एकड़ में 400 ग्राम सल्फर का 200 लीटर पानी के साथ छिड़काव करते हैं तो उनकी फसल अगले आठ दिन तक ठंड की चपेट में आने से बची रह सकती है। अगर किसान आगामी 20 जनवरी तक अपनी फसल का बचाव कर लेते हैं तो उसके बाद किसी तरह का खतरा नहीं है।


कृषि वैज्ञानिकों का यह भी कहना है कि अगर तापमान बढ़ा तो माहू का खतरा भी बढ़ जायेगा। उसके लिए किसानों को अभी से तैयारी रखनी होगी।

No comments:

Post a Comment