अब किसानों के घर बैठे मिलेगा इफको का समान, नहीं लगेगा अतिरिक्त शुल्क (only india)
नई दिल्ली, जनवरी: किसानों की सबसे बड़ी सहकारी संस्था ‘इफको’ ने किसानों की सुविधा के लिए कृषि सामान उनके घर तक पहुंचाने की सेवा शुरू करने की आज घोषणा की है। किसानों को इस सेवा के लिए कोई अतिरिक्त शूलक भी नहीं देना होगा।
इफको के प्रबंध निदेशक उदय शंकर अवस्थी के अनुसार इफको अपने डिजिटल मंच ‘इंडियन को-ऑपरेटिव डिजिटल प्लेटफॉर्म’ के माध्यम से अपने उत्पाद किसानों तक पहुंचाएगी। पानी में घुलनशील उर्वरक, कृषि-रसायन, जैव-उर्वरक, बीज, पौधों को विकसित करने वाले संरक्षक और अन्य कृषि उपयोगी उत्पाद इस सेवा के जरिए किसानों को उपलबद्ध करवाए जाएंगे। ये उत्पाद पांच किलोग्राम तक की पैकिंग में उपलब्ध होंगे। हालांकि, अनुदान वाले पारंपरिक उर्वरक जैसे यूरिया, डीएपी, एनपीके आदि को ऑनलाइन नहीं बेचा जाएगा।
No comments:
Post a Comment