Saturday, February 3, 2018

ट्रेंच विधि से गन्ना बुवाई व सहफसली बुवाई को दिया जायेगा बढ़ावा (Trench method encourages cane sowing and sowing plantation)

ट्रेंच विधि से गन्ना बुवाई व सहफसली बुवाई को दिया जायेगा बढ़ावा

      गन्ना विकास विभाग द्वारा गन्ने की खेती में उत्पादन लागत में कमी लाने तथा गन्ने के साथ अन्य फसलों की सहफसली खेती से किसानों की आय में वृद्धि सुनिश्चित करने हेतु विभाग द्वारा ट्रेंच विधि से गन्ना बुवाई एवं उसके साथ सहफसली खेती को बढ़ावा देने का वृहद कार्यक्रम तैयार किया गया।
आगामी बंसतकालीन बुवाई हेतु ट्रेंच विधि से गन्ना बुवाई एवं सहफसली खेती हेतु 5.5 लाख हे. का लक्ष्य विभाग द्वरा निर्धारित किया गया है एवं इस लक्ष्य को जनपदवार एवं मण्डलवार बटवारा कर लक्ष्य की प्राप्ति के निर्देश दिये गये हैं।
सबसे अधिक लक्ष्य लखनऊ मण्डल के लिए 1,27,099 हे. तथा मुरादाबाद मण्डल का 1,06,189 हे. निर्धारित किया गया है इसके अतिरिक्त सहारनपुर मण्डल हेतु 68,639, मेरठ मण्डल हेतु 68,015, बरेली मण्डल हेतु 74515 देवीपाटन मण्डल हेतु 48,709, फैजाबाद मण्डल हेतु 19,850, गोरखपुर मण्डल हेतु 14,605 एवं देवरिया मण्डल हेतु 22,377 हे. का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

     गन्ना विकास विभाग से मिली जानकारी के अनुसार ट्रेंच विधि से गन्ने की बुवाई दो लाइनों के बीच 4 से 6 फिट के अंतर पर की जाती है जिससे इसके साथ सहफसली खेती के अवसर बढ़ते हैं। उर्वरकों एवं पानी की खपत में बचत होती है तथा खरपतवार व रोग बीमारी के प्रकोप की संभावना भी कम होती है इस विधि से किसानों की गन्ना खेती की लागत में कमी एवं गन्ने की उपज में वृद्धि होने से किसानों की आय में अतिरिक्त वृद्धि सुनिश्चित होती है, जिसके फलस्वरूप किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य प्राप्त किया जा सकेगा।

No comments:

Post a Comment