उन्नत बीज तथा बायोफर्टिलाईजऱ एवं नवीनतम कृषि यंत्रों के लिए कृषि मेला (Agricultural fairs for advanced seeds and biofertilisers and latest agricultural equipments)
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय
हिसार द्वारा 27-28 मार्च को कृषि मेला (खरीफ) -2018 का
आयोजन किया जाएगा। इस मेले में खरीफ फसलों के उन्नत बीज तथा बायोफर्टिलाईजऱ उपलब्ध
करवाने के अतिरिक्त किसानों को नवीनतम कृषि यंत्रों व उनकी कार्य प्रणाली की
जानकारी दी जाएगी ।
इस मेले में किसानों के साथ-साथ बीज, उर्वरक,
कीटनाशक
दवाओं, कृषि मशीनें व यंत्र निर्माता कंपनियां भाग लेंगी। किसानों
को विभिन्न कृषि कार्यों के लिए उपयुक्त मशीनों, यंत्रों एवं
उनकी कार्य प्रणाली के बारे में जानने का अवसर मिलेगा। इसके अतिरिक्त किसानों को
इन मशीनों की कीमत तथा इनके निर्माताओं की भी जानकारी मिल सकेगी।
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हर साल मार्च में
कृषि मेला आयोजित करता है जिसमें हरियाणा तथा पड़ोसी राज्यों से करीब 50
हज़ार किसान भाग लेते हैं। इस मेले में एग्रो-इंडस्ट्रियल प्रदर्शनी भी लगाई जाती
है जिसमें हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, लुवास तथा हरियाणा कृषि एवं किसान
कल्याण विभाग के अतिरिक्त विभिन्न कृषि निविष्टों तथा फार्म मशीनरी बनाने वाली
कंपनियां भी भाग लेकर अपनी तकनालोजी प्रदर्शित करती हैं।
कृषि मेला (खरीफ) -2018 की अन्य
विशेषताओं बारे विस्तार शिक्षा निदेशक डॉ. आर.एस. हुड्डा ने बताया कि मेले में
किसानों को विश्वविद्यालय की ओर से सिफारिश की गई खरीफ फसलों के उन्नत बीज तथा
बायोफर्टिलाईजऱ के अतिरिक्त कृषि साहित्य उपलब्ध करवाए जाएंगे। इसके लिए विभिन्न
सरकारी बीज एजेंसियों के सहयोग से बिक्री काउंंटर स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने
बताया कि किसानों को विश्वविद्यालय के अनुसंधान फार्म पर वैज्ञानिकों द्वारा उगाई
गई रबी फसलें दिखाई जाएंगी तथा उनमें प्रयोग की गई तकनालोजी की जानकारी दी जाएगी।
इस अवसर पर फसल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।
डॉ. हुड्डा के अनुसार किसानों की कृषि, पशुपालन
तथा गृहविज्ञान संबंधी समस्याओं का समाधान करने के लिए मेले के दोनों दिन
प्रश्रोत्तरी सभाएं आयोजित की जाएंगी। मेला स्थल पर मिट्टी, सिंचाई जल व
रोगी पौधों की वैज्ञानिक जांच करवाने की किसानों को सुविधा दी जाएगी। इस अवसर पर
उन्नत नस्ल के पशुओं की प्रदर्शनी तथा फसल प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी।
यह भी पढ़ें पॉली
हाऊस में सफलतापूर्वक की जा रही है मृदा रहित खेती
संयुक्त निदेशक (विस्तार) डॉ. कृष्ण यादव ने
बताया कि मेले में लगने वाली एग्रो-इंडस्ट्रियल प्रदर्शनी के लिए स्टॉलों की
बुकिंग जारी है। प्राइवेट कंपनियों को स्टॉल पहले आओ, पहले पाओ के
आधार पर आवंटित किए जाएंगे। किसानों के मनोरंजन के लिए दोनों दिन हरियाणावीं
सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment